सम दैशिकता व विषम दैशिकता किसे कहते है? samdaisikta wa visamdaisikta me antar

सम दैशिकता व विषम दैशिक किसे कहते है? samdaisikta wa visamdaisikta me antar bataye | सम दैशिकता व विषम दैशिकता की परिभाषा सहित उदहारण लिखो

सम दैशिकता किसे कहते है ?

ठोसों के भौतिक गुण जैसे अपवर्तनांक, विधुत , ऊष्मा चालकता व यांत्रिक सामर्थ्य आदि के मान किसी ठोस में अलग अलग दिशाओं से ज्ञात करने पर यदि ये मान समान आते है तो इन्हे सम दैशिक ठोस कहते है। और इस गुण को सम दैशिकता कहते है। Note: अक्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कण निश्चित क्रम में नहीं होते अतः ये सम दैशिक है।

Download Premium Chemistry Notes Pdf Free

विषम दैशिक किसे कहते है ?

ठोसों के भौतिक गुण जैसे – अपवर्तनांक विधुत, ऊष्मा चालकता , व यांत्रिक सामर्थ्य आदि के मान किसी ठोस में अलग अलग दिशाओं से ज्ञात करने पर यदि ये मान समान नहीं आते है तो उन्हें विषम दैशिक ठोस कहते है इस गुण को विषम दैशिकता कहते है।

समदैशिकता और विषम दैशिकता में अंतर

समदैशिकता

विषम दैशिकता

ठोसों के भौतिक गुण जैसे अपवर्तनांक, विधुत , ऊष्मा चालकता व यांत्रिक सामर्थ्य आदि के मान किसी ठोस में अलग अलग दिशाओं से ज्ञात करने पर यदि ये मान समान आते है तो इन्हे सम दैशिक ठोस कहते है। और इस गुण को सम दैशिकता कहते है। ठोसों के भौतिक गुण जैसे – अपवर्तनांक विधुत, ऊष्मा चालकता , व यांत्रिक सामर्थ्य आदि के मान किसी ठोस में अलग अलग दिशाओं से ज्ञात करने पर यदि ये मान समान नहीं आते है तो उन्हें विषम दैशिक ठोस कहते है इस गुण को विषम दैशिकता कहते है।
अक्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कण निश्चित क्रम में नहीं होते अतः ये सम दैशिक है।
क्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कण निश्चित क्रम में नहीं होते अतः ये विषम दैशिक है।
 

1 thought on “सम दैशिकता व विषम दैशिकता किसे कहते है? samdaisikta wa visamdaisikta me antar”

  1. Pingback: ठोस अवस्था कक्षा 12, ठोसो के प्रकार, विशेषताएँ Types Of Solid State

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *