Class 10- 12 Notes PDF Download Hindi Medium

नीट 2023: मेडिकल परीक्षा में 650+ अंक कैसे प्राप्त करें how to score 650+ in neet 2023

Rate this post

नीट 2023 में 650 कैसे प्राप्त करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Class 10 to 12 Notes PDF Download Now

NEET सबसे चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। NEET -यूजी परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को एक सटीक time table, direction ओर trick- tips का पालन करना चाहिए। यह  मार्गदर्शन उन लोगों के लिए है जो 2023 में NEET-UG परीक्षा देना चाहते हैं। और नीट 2023 में 650+ अंक प्राप्त करना चाहते है |  इस आर्टिकल में हम उन सभी बातों पर ध्यान देंगे जो आपके नीट के स्कोर को बढ़ाने के लिए आवश्यक होंगी हमेशा एक बात याद रखें की मेहनत सफलता के लिए करनी ही पड़ती है लेकिन अगर हम उस मेहनत को अच्छे प्रॉपर तरीके से करें तो सफलता बहुत जल्द मिल जाती है मेरा कहने का मतलब है की स्मार्ट वर्क बहुत अच्छा होता है लेकिन उसके साथ-साथ हार्ड वर्क तो चाहिए चाहिए है । छात्र अक्सर यह जानना चाहते हैं कि वे नीट में औसतन 650 अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं। 2023 के लिए NEET  वास्तव में स्कोरिंग करना चैलेंजिंग है। 

बहुत से छात्र खुद को उस नीट परीक्षा को पास करने के लिए कमजोर समझते हैं मगर आपकी सफलता आपका इंतजार कर रही है बस देरी है तो आपके मेहनत की , संकल्प की।

चीजों को अगले दिन के लिए मत बोलिए; उन्हें आज ही शुरू करें। जब आप अपने अंतिम लक्ष्य की ओर प्रयास करते हैं तो इस सफलता मंत्र से अवगत रहें। नीट 2023 परीक्षा शुरू करने से पहले इस लेख को पढ़ना निश्चित रूप से आपकी मदद करेगा।

नीट परीक्षा के बारे में (About Neet Exam)

नीट परीक्षा 2023 एक कठिन परीक्षा है जो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए दी जाती है नीट परीक्षा राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा कराई जाती है उस एजेंसी का नाम है NTA  जिसका फुल फॉर्म है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी | यह एजेंसी प्रत्येक वर्ष नीट की परीक्षा संचालित करती है इसमें देश और दुनिया से विभिन्न छात्र भाग लेते हैं यह परीक्षा पास कर कर छात्र एमबीबीएस बीडीएस पशु चिकित्सा आदि के लिए डिग्री कर सकता है

नीट 2023 में 650 अंक कैसे प्राप्त करें (how to get 650+ marks in neet)

सभी सभी छात्र इस परीक्षा को पास करने के लिए पूरे वर्ष कठिन परिश्रम करते हैं एवं इसके लिए पैसे खर्च करते हैं और बहुत स्टूडेंट का सपना एमबीबीएस करना होता है जो कि अधिकतर अच्छे कॉलेज के साथ 650 अंक या उससे ऊपर प्राप्त करने पर मिलता है हालांकि एमबीबीएस इससे कम नंबर पर भी मिल जाता है लेकिन कॉलेज कॉलेज के ऊपर निर्धारित करता है की वहां पर कट ऑफ कितने का जा रहा है अधिकतर फेमस कॉलेजों का कट ऑफ बहुत हाई होता है | 

  • नीट 2023 के लिए कुछ टिप्स है जो 650 अंक से अधिक स्कोर करने के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी इसके लिए सबसे पहला चरण यह है की अपने पढ़ने का सही टाइम टेबल बनाएं
  •  एक योजना बनाएं कि आपको कितना समय किस विषय पर देना चाहिए, हमेशा ध्यान रखें जो विषय आपका कमजोर है उस पर आप विशेष ध्यान दें क्योंकि आपको सिलेक्शन कोई एक विषय नहीं दिला सकता | अगर एक भी विषय कमजोर हुआ तो आपको सिलेक्शन मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है |
  • अगला कदम यह है की आप सबसे पहले उस विषय को पढ़ें जो आपको कठिन लगता है उसके बाद जब आपका मन ना लगे तब आप कोई ऐसा विषय पढ़े जिससे आपका मन लगता हो, 
  •  हमेशा हर छात्र का किसी ना किसी विषय में विशेष रूचि होती है तो इसका फायदा उठाएं और जब आप का मन पढ़ने में ना लगे तब आप वही विषय पढ़े जो आपका फेवरेट हो |
  • अगला कदम यह है की आप हमेशा तनाव फ्री रहे और इसके लिए आप अपने लिए समय दें मिनिमम आधा घंटा सुबह के समय योग जरूर करें 
  • अगला कदम आप किसी भी तरह इस तरीके की या गलत चीजों में ना पड़े जो कि आपको आकर्षित करती हैं जैसे young age में आपको अट्रैक्शन हो जाता है तो आप अपने लक्ष्य पर ध्यान दें ना कि किसी ओर पर |
  •  इसके बाद जो अगला बहुत महत्वपूर्ण बात है कि जब भी आप पढ़ रहे हैं या रिवीजन कर रहे हैं तो जो भी आप से सवाल नहीं बनते उस सवाल पर आप शीश के द्वारा उस क्वेश्चन को मार्क कर दें ताकि जब भी आप रिवीजन करें तो आपसे जो सवाल नहीं बना है आप उस सवाल को थोड़ा समय दें | और उसे सॉल्व करने की कोशिश करें अगर फिर भी सॉल्व नहीं होता तो आप उस पर एक बार फिर मार्क लगा दे और अगर सॉल्व हो जाता है तो उस मार्क को हटा दें |
  • इसके बाद आप अपने आप पर विश्वास रखें 

coaching study material and books

  • अगला महत्वपूर्ण बात यह है जो आपको कोचिंग से स्टडी मटेरियल मिल रहा है उसे आप विश्वास के साथ पढ़े क्योंकि स्टडी मैटेरियल जो होता है उस पर टीचर के द्वारा बहुत अच्छी रिसर्च की जाती है तो मेरा मानना है कि आप सबसे पहले स्टडी मैटेरियल की प्रैक्टिस शीट लगाएं और उसे ही कंप्लीट करें
  • इसके बाद आप एनसीईआरटी लगा सकते हैं जो लगाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि क्वेश्चन इससे सीधे उठ कर आते हैं तो आपको एनसीईआरटी पर फोकस करना चाहिए विशेषकर अगर आप बायोलॉजी पढ़ रहे हैं तो।
  • एनसीईआरटी कंप्लीट करने के बाद आप कोई भी बुक लगा सकते हैं जैसे केमिस्ट्री के फिजिकल केमिस्ट्री के लिए एन अवस्थी बहुत प्रचलित बुक है आप ऐसे ही बुक लगाएं जो प्रचलित है एवं ध्यान रखें आप नीट की तैयारी कर रहे हैं तो आप कोई भी आईआईटी की बुक ना लगाएं क्योंकि आईआईटी का लेवल बहुत ज्यादा होता है उनके प्रश्नों का
  • अंगला महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सिलेबस को अपने पास में रखें और जैसे ही आप जो पॉइंट कवर कर ले उस पर आप टेक लगा दें ताकि आपको फील हो कि हां मैंने इस टॉपिक को अच्छे से कर लिया है और सिलेबस से बाहर बिल्कुल भी ना पड़े
  • आप अरे प्रैक्टिस के लिए चाहे तो ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी ले सकते हैं जो आपको मदद करेगी
  • कभी भी किसी भी सब्जेक्ट को या किसी भी टॉपिक को कंप्लीट करें तो उस टॉपिक पर कुछ क्वेश्चन या ऑनलाइन टेस्ट जरूर लगाएं ताकि आप अपने खुद का आकलन कर सकें
  • टेस्ट देने के बहुत सारे फायदे होते हैं उनमें से एक फायदा यह है कि आप टाइम को मैनेज करना सीख सकते हैं
  • Quick revision के लिए नोट्स जरूर बनाएं एवं कोशिश करें कि फ्लो चार्ट यूज करें विशेषकर जीव विज्ञान

विषयवार तैयारी के टिप्स (tips for neet preparation)

  • यहां NEET के लिए 650 प्राप्त करने की युक्ति दी गई है। यह आकर्षक लग सकता है, लेकिन यह वास्तव में काफी प्रभावी है। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय के लिए एक विशिष्ट योजना होना आवश्यक है। यदि आप हर विषय को अपने दिमाग में रखते हैं, तो आप बिना तनाव के तैयारी के लिए अपने समय की कुशलता से योजना बना पाएंगे।
  • नीट 2023 में 650 अंक प्राप्त करने का मार्ग इस लेख में आपके अध्ययन की योजना बनाने में मदद करने के लिए उपलब्ध है।

एनईईटी जीव विज्ञान तैयारी

इस खंड में 360 अंकों के 90 अनिवार्य प्रश्न हैं, और छात्रों को जीव विज्ञान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जीव विज्ञान के इस खंड को जूलॉजी और वनस्पति विज्ञान के दो भागों में विभाजित किया गया है। इन एनईईटी जीवविज्ञान तैयारी दिशानिर्देशों की समीक्षा करें।

  • क्योंकि जीव विज्ञान में अधिक सिद्धांत हैं प्रत्येक अवधारणा को कुछ बार सीखें और लिखें। इससे आपको विषय की बेहतर समझ हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • अपनी समझ का परीक्षण करने के लिए विषय को सीखने के बाद अभ्यास से प्रश्नों के उत्तर दें।
  • अधिकांश प्रश्न सीधे एनसीईआरटी से प्राप्त होंगे इसलिए एनसीईआरटी के प्रश्नों के बारे में संदेह न करें।

साथ ही, जांचना सुनिश्चित करें:

एनईईटी भौतिकी तैयारी

सबसे कठिन हिस्सा, भौतिकी, अवधारणाओं की व्यापक समझ की आवश्यकता है। परीक्षा में 45 प्रश्न होते हैं जो 180 अंकों के होते हैं। तैयारी के लिए नीट फिजिक्स के निर्देशों पर एक नजर डालें –

  • भौतिकी के लिए उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने का सबसे प्रभावी तरीका मुद्दों को हल करने में सक्षम होना है। समस्याओं को सुलझाने में अधिक समय व्यतीत करें।
  • सूत्रों को याद करने के बजाय उनके काम करने के तरीके को समझने की कोशिश करें।
  • अतीत के रुझानों की समीक्षा करें और गर्म विषयों या अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करें।
  • मौके पर नोट्स बनाएं सूत्र जोड़ना सुनिश्चित करें।

एनईईटी रसायन विज्ञान की तैयारी

रसायन विज्ञान को अगर आसानी से समझना है तो उसके लिए सबसे पहले आवर्त सारणी का अच्छा अनुभव होना चाहिए आप जानते ही होंगे कि अकार्बनिक रसायन विज्ञान में से सबसे ज्यादा प्रश्न आवर्त सारणी पर या उससे संबंधित पूछे जाते हैं अगर आप भौतिक रसायन की तैयारी या पढ़ रहे हैं तो आप क्वेश्चन की अच्छी प्रैक्टिस करें क्योंकि इसमें सवालों में बहुत समय लगता है और या अन्य सवालों की अपेक्षा

निम्नलिखित अनुभागों को पढ़ना चाहिए –

  • आवर्त सारणी को याद करने के विभिन्न तरीके विकसित करें।
  • प्रतिक्रिया के तंत्र के बारे में अच्छी तरह से जानें ताकि आप किसी भी रासायनिक प्रतिक्रिया के परिणाम का निर्धारण कर सकें।
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर अधिक ध्यान दें।
  • प्रत्येक विषय को पूरा करने के बाद अभ्यास करने के लिए परीक्षा दें।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आप ने इस आर्टिकल को अच्छे तरीके से पढ़ा होगा जाना होगा और अच्छे से समझा होगा हमने कोशिश किया है आपको अच्छे से अच्छा कंटेंट दे सके और आप अच्छी तैयारी कर सकें अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं एवं अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक भी कर सकते हैं आप मजबूती के साथ संकल्प के साथ तैयारी करते रहिए मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं की आपको जरूर सफलता मिले मिलते हैं फिर किसी आर्टिकल 

प्रश्न 1 क्या मैं नीट के लिए एक से अधिक बार आवेदन कर सकता हूं?

हाँ, एक से अधिक बार आवेदन कर सकते है |

प्रश्न 2 क्या मुझे नीट 2023 कोचिंग में दाखिला लेना चाहिए?

जरुरी नही है की आप पैसे देकर ही एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते है | अगर आपको फाइनेंसियल दिक्कत नही है तो कोचिंग कर सकते है लेकिन अगर आप कमजोर है फाइनेंसियल रूप से तो आप youtube के द्वारा भी तैयारी कर सकते है |

प्रश्न ३ छात्र नीट 2023 के लिए घर पर कैसे तैयारी कर सकते हैं?

अगर आप कमजोर है फाइनेंसियल रूप से तो आप youtube के द्वारा भी तैयारी कर सकते है |

Hello! My name is Akash Sahu. My website provides valuable information for students. I have completed my graduation in Pharmacy and have been teaching for over 5 years now.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment