4.9 स्पष्ट कीजिए कि Cu+ आयन जलीय विलयन में स्थायी नहीं है, क्यों? समझाइए।
- Cu(aq)+ से Cu(aq)2+ अधिक स्थायी होता है। इसका कारण यह है कि कॉपर की द्वितीय आयनन एन्थैल्पी अधिक होती है,
- Cu+2(aq) = जल के साथ आंशिक बन्ध बनते समय जलयोजन ऊर्जा, Cu+(aq) की अपेक्षा अधिक मुक्त होती है | जो Cu+2(aq) को स्थायित्व प्रदान करती है |
- अत: अनेक कॉपर (I) यौगिक जलीय विलयन में अस्थायी होते हैं |
2 Cu(aq)+ → Cu(aq)2+ + Cu(s)
Cu29 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d10, 4s1
Cu+28 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d10, 4s0
Cu+227 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d9, 4s0
नोट- कम ऊर्जा = कम क्रियाशील = अधिक स्थायी