पाठयपुस्तक | NCERT रसायन विज्ञान कक्षा 12 |
कक्षा | Chemistry Class 12 |
विषय | d और f ब्लॉक के तत्व के सभी पाठ्यनिहित प्रश्न का हल देखे |
अध्याय का नाम | d और f ब्लॉक के तत्व |
माध्यम | हिन्दी Chemistry Ncert Solution In hindi |
पाठ्यनिहित प्रश्न क्रमांक | 4.7 |
4.7 Cr2+ और Fe2+ में से कौन प्रबल अपचायक है, और क्यों?
उत्तर- Fe2+ की तुलना में Cr2+ एक प्रबल अपचायक पदार्थ है। Cr2+ से Cr3+ बनने में d4 → d3 परिवर्तन होता है, किंतु Fe2+ से Fe3+ में d6 → d5 में परिवर्तन होता है। जल जैसे माध्यम में d5 की तुलना में d3 अधिक स्थायी है।
Detail Solution– Cr2+ और Fe2+ में से कौन प्रबल अपचायक है, और क्यों?
Cr2+ → Cr3+ + e–
Fe2+ → Fe3+ + e–
Cr2+22 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d4, 4s0
Cr3+21 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d3, 4s0 (t32g – अर्द्धपूर्ण)
Fe2+24 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d6, 4s0
Fe3+23 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d5, 4s0 (d-उपकोश अर्द्धपूर्ण)
प्रबल अपचायक वह होता है, जो जल्दी से इलेक्ट्रान Release कर दे |
- Cr2+, Fe2+ की तुलना में प्रबल अपचायक है |
- जलीय माध्यम में t32g, d5 की तुलना में अधिक स्थायी होता है | t32g > d5
- इनके E∘ मानों से भी यह स्पष्ट किया जा सकता है ।
Detail Video Solution- Ncert Question 4.7 Cr2+ और Fe2+ में से कौन प्रबल अपचायक है, और क्यों?
Cr2+ और Fe2+ में से कौन प्रबल अपचायक है, और क्यों?
Fe2+ की तुलना में Cr2+ एक प्रबल अपचायक पदार्थ है। Cr2+ से Cr3+ बनने में d4 → d3 परिवर्तन होता है, किंतु Fe2+ से Fe3+ में d6 → d5 में परिवर्तन होता है।