4.4 कॉपर के लिए E(M2+/M), का मान धनात्मक (+0.34 V) है। इसके संभावित कारण क्या हैं?

Ncert Question 4.4 Solution d and f Block elements

5/5 - (1 vote)

4.4 कॉपर के लिए EΘ(M2+/M), का मान धनात्मक (+0.34 V) है। इसके संभावित कारण क्या हैं? (संकेत – इसके उच्च ΔaHΘ और ΔhydHΘ पर ध्यान दें।)

पाठयपुस्तकNCERT रसायन विज्ञान कक्षा 12
कक्षाChemistry Class 12
विषयd और f ब्लॉक के तत्व के सभी पाठ्यनिहित प्रश्न का हल देखे
अध्याय का नामd और f ब्लॉक के तत्व
माध्यमहिन्दी Chemistry Ncert Solution In hindi
पाठ्यनिहित प्रश्न क्रमांक4.4

Cu(s)  ———->  Cu(g)  ,          ΔaHΘ = High (Positive)

Cu(g)  ———->   Cu+2(g) + 2e,   ΔiHΘ  = High (Positive)

Cu+2(g) ———-> Cu+2(aq)   ,      ΔhydHΘ = Low (Negative)

कॉपर की परमाण्विक एन्थैल्पी उच्च, तथा जलयोजन एन्थैल्पी कम होती हैं। इसलिए EΘ(Cu2+/Cu) को मान धनात्मक होता है। अत: Cu(s) के Cu(aq)2+ में रूपान्तरण की उच्च ऊर्जा इसकी जलयोजन एन्थैल्पी द्वारा सन्तुलित नहीं होती है।

Detail Video Solution

पाठ्यनिहित प्रश्नोत्तर (Intext Question Answer)
4.1 सिल्वर परमाणु की मूल अवस्था में पूर्ण भरित d कक्षक (4d10) हैं। आप कैसे कह सकते हैं कि यह एक संक्रमण तत्व है?
4.2 श्रेणी, Sc (Z = 21) से Zn (Z = 30) में, ज़िंक की कणन एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है, अर्थात् 126 kJ mol−1; क्यों?
4.3 संक्रमण तत्वों की 3d श्रेणी का कौन-सा तत्व बड़ी संख्या में ऑक्सीकरण अवस्थाएँ दर्शाता है एवं क्यों?
4.4 कॉपर के लिए EΘ(M2+/M), का मान धनात्मक (+0.34 V) है। इसके संभावित कारण क्या हैं? (संकेत – इसके उच्च ΔaHΘ और ΔhydHΘ पर ध्यान दें।)
4.5 संक्रमण तत्वों की प्रथम श्रेणी में आयनन एन्थैल्पी (प्रथम और द्वितीय) में अनियमित परिवर्तन को आप कैसे समझाएँगे?
4.6 कोई धातु अपनी उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था केवल ऑक्साइड अथवा फ्लुओराइड में ही क्यों प्रदर्शित करती है?
4.7 Cr2+ और Fe2+ में से कौन प्रबल अपचायक है, और क्यों?
4.8 M2+(aq) (Z = 27) के लिए ‘प्रचक्रण-मात्र’ चुंबकीय आघूर्ण की गणना कीजिए।
4.9 स्पष्ट कीजिए कि Cu+ आयन जलीय विलयन में स्थायी नहीं है, क्यों? समझाइए।
4.10 लैन्थेनॉयड आकुंचन (संकुचन) की तुलना में एक तत्व से दूसरे तत्व के बीच ऐक्टिनॉयड आकुंचन (संकुचन) अधिक होता है। क्यों?
Akash Sahu: Hello! My name is Akash Sahu. My website provides valuable information for students. I have completed my graduation in Pharmacy and have been teaching for over 5 years now.