Class 10- 12 Notes PDF Download Hindi Medium

भूगोल का अर्थ एवं परिभाषा : भूगोल की शाखाएं (Branches of Geography)

Rate this post

भूगोल का अर्थ एवं परिभाषा : (Defination of Geography)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Class 10 to 12 Notes PDF Download Now

‘ज्योग्राफी’ (Geography) अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जो ग्रीक (यूनानी) भाषा में ‘ज्योग्राफिया’ (Geographia) शब्दावली से प्रेरित है। इसका शाब्दिक अर्थ ‘पृथ्वी का वर्णन करना है ‘ज्योग्राफिया’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग यूनानी विद्वान ‘इरैटॉस्थनीज’ (Eratosthenes 276-194 ई. पू.) ने किया था, इसके पश्चात विश्व स्तर पर इस ‘पृथ्वी के विज्ञान’ विषय को ‘ज्योग्राफी’ (भूगोल) नाम से जाना जाने लगा ।

यूनानी एवं रोमन अधिकांश विज्ञानों ने पृथ्वी को ‘चपटा’ या ‘तस्तरीनुमा’ माना, जबकि भारतीय साहित्य में पृथ्वी एवं अन्य आकाशीय पिण्डों को हमेशा ‘गोलाकार’ मान कर वर्णन किया । इसलिए इस विज्ञान को ‘भूगोल’ के नाम से जाना जाता है ।

भूगोल ‘पृथ्वी तल’ या भू तल (Earth surface) का विज्ञान है। इसमें ‘स्थान’ (Space) व उसके ‘विविध लक्षणों’ (Variable Characters), वितरणों (Distributions) तथा ‘स्थानिक सम्बंधों’ (Spatial Relations) का ‘मानवीय संसार’ (World of man) के रूप में अध्ययन किया जाता हैं। ‘

पृथ्वी तल’ भूगोल की आधारशिला है, जिस पर सभी भौतिक मानवीय घटनाएँ एवं अन्तः कियाएँ सम्पन्न होती रही हैं। ये सभी क्रियाएँ ‘समय’ एवं ‘स्थान’ के परिवर्तनशील सम्बन्ध में घटित हो रही है । ‘पृथ्वी तल’ का भौगोलिक शब्दार्थ बहुत व्यापक है, जिसमें स्थल मण्डल, जल मण्डल, वायुमण्डल, जैव मण्डल, पृथ्वी पर सूर्य तथा चन्द्रमा का प्रभाव एवं पृथ्वी की गतियों का वैज्ञानिक आंकलन किया जाता है

भूगोल विषय का ‘कैन्वस’ (चित्रपटल) बहुत विस्तृत है। आदिकाल से वर्तमान तक के विकास काल में इस विषय की परिभाषा, प्रकृति एवं दर्शन में समयानुसार परिवर्तन होते रहे हैं। इसका विस्तार मानव के पारस्परिक सम्बंधों के साथ विविधता रूपी स्थानिक लक्षणों, वितरण, प्रादेशिक, व्यवहारिक एवं समाज कल्याणकारी विज्ञान के रूप में उभर कर आया हैं । इतने विस्तृत विज्ञान को कुछ शब्दों में सीमांकित कर परिभाषित करना आसान कार्य नहीं है, फिर भी अनेक भूगोलवेत्ताओं ने ये सराहनीय कार्य किया है। इनमें से कुछ उत्तम परिभाषाएँ जो अपने विकसित एवं समाज के लिए अधिक अर्थपूर्ण स्वरूप को प्रतिबिम्बित करती हैं, यहाँ प्रस्तुत की जा रही हैं। शब्दकोष में मिलने वाली साधारण परिभाषा “भूगोल पृथ्वी तल और मानव के पारस्परिक सम्बंधों का विज्ञान है । “

भूगोल की शाखाएं (Branches of Geography)

  1. भौतिक भूगोल (Physical Geography)
  2. मानव भूगोल (Human Geography)

भौतिक भूगोल (Physical Geography)

  1. भू गणित
  2. भू भौतिकी
  3. खगोलीय भूगोल
  4. भू आकृति विज्ञान
  5. जलवायु विज्ञान (Climatology)
  6. समुद्र विज्ञान (Oceanography)
  7. जल विज्ञान (Hydrology)
  8. हिमनद विज्ञान (Glaciology)
  9. मृदा विज्ञान (Soil – Geography)
  10. जैव विज्ञान (Bio – Geography)
  11. चिकित्सा भूगोल (Medical Geography)
  12. पारिस्थितिकी / पर्यावरण भूगोल (Ecology/ Environment Geography)
  13. मानचित्र कला (Cartography)

मानव भूगोल (Human Geography)

  1. आर्थिक भूगोल (Economic Geography)
  2. कृषि भूगोल (Agricultural Geography)
  3. संसाधन भूगोल (Resource Geography)
  4. औद्योगिक भूगोल (Industrial Geography)
  5. परिवहन भूगोल (Transport Geography)
  6. जनसंख्या भूगोल (Population Geography)
  7. अधिवास भूगोल (Settlement Geography)
  8. नगरीय भूगोल (Urban Geography)
  9.  ग्रामीण भूगोल ( Rural Geography)
  10. राजनीतिक भूगोल (Political Geography)
  11. सैन्य भूगोल (Military Geography)
  12. ऐतिहासिक भूगोल (Historical Geography)
  13. सामाजिक भूगोल (Social Geography)
  14. सांस्कृतिक भूगोल (Cultural Geography)
  15. प्रादेशिक नियोजन (Regional Planning)
भूगोल की दो शाखाएं
भूगोल का अर्थ बताते हुए भूगोल की शाखाओं को स्पष्ट कीजिए
भूगोल का महत्व
भूगोल की मुख्य शाखाएं कितनी है
प्रादेशिक भूगोल की शाखाएं
भूगोल की परिभाषा एवं विषय क्षेत्र

भूगोल का अर्थ बताते हुए भूगोल की शाखाओं को स्पष्ट कीजिए

ज्योग्राफी’ (Geography) अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जो ग्रीक (यूनानी) भाषा में ‘ज्योग्राफिया’ (Geographia) शब्दावली से प्रेरित है। इसका शाब्दिक अर्थ ‘पृथ्वी का वर्णन करना है ‘ज्योग्राफिया’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग यूनानी विद्वान ‘इरैटॉस्थनीज’ (Eratosthenes 276-194 ई. पू.) ने किया था, इसके पश्चात विश्व स्तर पर इस ‘पृथ्वी के विज्ञान’ विषय को ‘ज्योग्राफी’ (भूगोल) नाम से जाना जाने लगा ।
भूगोल की शाखाएं- आर्टिकल में ऊपर दिया है

भूगोल की मुख्य शाखाएं कितनी है ?

दो
1. मानव भूगोल
2. भौतिक भूगोल

भूगोल की परिभाषा एवं विषय क्षेत्र

आर्टिकल में ऊपर कि तरफ

Hello! My name is Akash Sahu. My website provides valuable information for students. I have completed my graduation in Pharmacy and have been teaching for over 5 years now.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment