4.2 श्रेणी, Sc (Z = 21) से Zn (Z = 30) में, ज़िंक की कणन एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है, अर्थात् 126 kJ mol−1; क्यों?
Chemistry Class 12 Chapter 4 – d और f ब्लॉक के तत्व –
पाठयपुस्तक | NCERT रसायन विज्ञान कक्षा 12 |
कक्षा | Chemistry Class 12 |
विषय | पाठ्यनिहित प्रश्न का हल प्रश्न 4.2 |
अध्याय का नाम | d और f ब्लॉक के तत्व |
माध्यम | हिन्दी Chemistry Ncert Solution In hindi |
पाठ्यनिहित प्रश्न क्रमांक | 4.2 |
उत्तर- श्रेणी Sc21 से Zn30 में, जिंक की कणन एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है, क्योंकि जिंक के 3d कक्षकों के इलेक्ट्रॉन बन्ध बनाने में भाग नहीं लेते | 3d श्रेणी की अन्य सभी धातुओं के d कक्षक के इलेक्ट्रॉन बन्ध बनाने में भाग लेते हैं.
Detail Solution
जिंक का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
Zn25 = 1s2, 2s2, 2p6, 3s2, 3p6, 3d10, 4s2
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास से स्पष्ट है कि- जिंक का 3d उपकोश पूर्ण रूप से भरा हुआ है उपकोश पूर्ण भरे हुए होने के कारण, जिंक के 3d कक्षकों के इलेक्ट्रॉन धात्विक आबन्धन में भाग नहीं लेते. वहीं, 3d श्रेणी की अन्य सभी धातुओं के d कक्षक के इलेक्ट्रॉन बन्ध बनाने में भाग लेते हैं. इस वजह से, श्रेणी में जिंक में धात्विक आबन्ध बहुत कमज़ोर होता है और इसकी कणन एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है.
श्रेणी, Sc (Z = 21) से Zn (Z = 30) में, ज़िंक की कणन एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है,
उत्तर- श्रेणी Sc21 से Zn30 में, जिंक की कणन (आयनन) एन्थैल्पी का मान सबसे कम होता है, क्योंकि जिंक के 3d कक्षकों के इलेक्ट्रॉन बन्ध बनाने में भाग नहीं लेते | 3d श्रेणी की अन्य सभी धातुओं के d कक्षक के इलेक्ट्रॉन बन्ध बनाने में भाग लेते हैं.