सत्यजीत राय का जीवन परिचय, प्रमुख रचनाएँ Biography of Satyajit Ray

5/5 - (1 vote)

नमस्कार प्यारे दोस्तों में हूँ AKASH SAHU, आपका हमारे एमपी बोर्ड ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत करता हूँ । आज के इस आर्टिकल में हम सत्यजीत राय जी  का जीवन परिचय पढ़ने जा रहें है।

सत्यजीत राय (Satyajit Ray) की प्रमुख रचनाएँ, साहित्यिक विशेषताएं और भाषा शैली को भी पढ़ सकते है। इसी प्रकार के अन्य जीवन परिचय पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें।

1बोर्ड (BOARD)एमपी बोर्ड (MP BOARD)
2पाठयपुस्तक (SYLLBUS)एनसीईआरटी (NCERT)
3कक्षा (CLASS)कक्षा 11वीं (CLASS 11TH)
4विषय (SUBKECT)हिंदी (HINDI)
5खंड (SECTION)गद्य खंड (PROSE SECTION)
6अध्याय (CHAPTER)अध्याय 3 (CHAPTER 3)
7अध्याय का नाम (CHAPTER NAME)अपू के साथ ढाई साल (APPU KE SATH DHAI SAL)
8लेखक का नाम (AUTHOR NAME )सत्यजीत राय (SATYAJEET RAY)
9अभ्यास पुस्तिका (EXERCISE BOOK)पाठ्यपुस्तक एवं अतिरिक्त (TEXTBOOK AND EXTRA)
10वर्ग (SOCIAL CLASS) एनसीईआरटी समाधान (NCERT SOLUTIONS)
सत्यजीत राय का जीवन परिचय, प्रमुख रचनाएँ Biography of Satyajit Ray
सत्यजीत रे का जीवन परिचय | Photo | Image

हमारे पास कक्षा 12वी के सभी विषय के नोट्स उपलब्ध हैं यदि आप लेना चाहते है तो  Whatsapp पर मैसेज करें और जो बच्चे नोट्स खरीदने मैं आर्थिक रूप से कमजोर है और नोट्स वो भी हमारे इन प्रीमियम नोट्स को पढ़कर अपने रैंक बढ़ाना चाहते है वो भी बिलकुल फ्री में तो नीचे दिए गए ऐप की लिंक से ऐप्स को डाउनलोड करके आप प्रीमियम नोट्स का फ्री में लाभ ले सकते हैं

Apps download now 

सत्यजीत राय (Satyajit Ray) का जीवन परिचय |

नाम (Name)सत्यजीत राय (Satyajeet Ray)
जन्म (Date of Birth)2 मई 1921 (2 may,1921)
आयु (Age)71 वर्ष (71 year)
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता, पश्चिम बंगाल (Kolkata,west bengol)
पिता का नाम (Father Name)सुकुमार राय (Sukumar Ray)
माता का नाम (Mother Name)सुप्रभा राय (Suprabha Ray)
पेशा (Occupation )फिल्म निर्माता (film producer)
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं (not known)
मृत्यु (Death)23/04/1992
मृत्यु स्थान (Death Place)कोलकाता (Kolkata)
भाई-बहन (Siblings)कोई नहीं (not known)
अवार्ड (Award)राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards)

सत्यजीत राय (Satyajit Ray) जी का प्रारंभिक जीवन-

सत्यजीत राय जी का जन्म 2 मई 1921 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था| सत्यजीत राय जी अपनी माता – पिता की इकलौती संतान थे | सत्यजीत राय जी सिर्फ 3 वर्ष के थे, जब उनके पिताजी श्री सुकुमार राय जी का निधन हो गया. इस घटना के बाद उनकी माता सुप्रभा राय जी ने उनका बड़ी मुश्किल से पालन पोषण किया था. उनकी माँ रवींद्र संगीत की मंजी हुई गायिका थी. उनके दादाजी ‘उपेन्द्रकिशोर रे’ एक लेखक एवं चित्रकार थे और इनके पिताजी भी बांग्ला में बच्चों के लिए रोचक कविताएँ लिखते थे

सत्यजीत राय (Satyajit Ray) की प्रमुख फ़िल्मेंः –

अपराजिता, अपू का संसार, जलसाघर, देवी चारुलता, महानगर, गोपी गायेन बाका बायेन, पथेर पांचाली (बांग्ला); शतरंज के खिलाड़ी, सद्गति (हिंदी)

सत्यजीत राय (Satyajit Ray) की प्रमुख रचनाएँ:-

प्रो. शंकु के कारनामे, सोने का किला, जहाँगीर की स्वर्ण मुद्रा, बादशाही अँगूठी आदि। प्रमुख सम्मानः फ्रांस का लेजन डी ऑनर, पूरे जीवन की उपलब्धियों पर ऑस्कर और भारतरत्न सहित फ़िल्म जगत का हर महत्वपूर्ण सम्मान |

भारतीय सिनेमा को कलात्मक ऊँचाई प्रदान करने वाले फ़िल्मकारों में सत्यजित राय अगली कतार में हैं। इनके निर्देशन में पहली फ़ीचर फ़िल्म पथेर पांचाली (बांग्ला) 1955 में प्रदर्शित हुई, उसने राय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त करनेवाला भारतीय निर्देशक बना दिया। इनकी फ़ीचर फ़िल्मों की कुल संख्या तीस के लगभग है।

इन फ़िल्मों के जरिए इन्होंने फ़िल्म विधा को समृद्ध ही नहीं किया बल्कि इस माध्यम के बारे में निर्देशकों और आलोचकों के बीच एक समझ विकसित करने में भी अपना योगदान दिया। ध्यान देने की बात है कि इनकी ज़्यादातर फ़िल्में साहित्यिक कृतियों पर आधारित हैं। इनके पसंदीदा साहित्यकारों में बांग्ला के विभूति भूषण बंद्योपाध्याय से लेकर हिंदी के प्रेमचंद तक शामिल हैं।

फ़िल्मों के पटकथा लेखन, संगीत-संयोजन एवं निर्देशन के अलावा राय ने बांग्ला में बच्चों एवं किशोरों के लिए लेखन का काम भी बहुत ही संजीदगी के साथ किया है। इनकी लिखी कहानियों में जासूसी रोमांच के साथ-साथ पेड़-पौधे तथा पशु-पक्षी का सहज संसार भी है। अपू के साथ ढाई साल नामक संस्मरण पथेर पांचाली फ़िल्म के अनुभवों से संबंधित है जिसका निर्माण भारतीय फ़िल्म के इतिहास में एक बहुत बड़ी घटना के रूप में दर्ज है।

इससे फ़िल्म के सृजन और उसके व्याकरण से संबंधित कई बारीकियों का पता चलता है। यही नहीं, जो फ़िल्मी दुनिया हमें अपने ग्लैमर से चुधियाती हुई जान पड़ती है, उसका एक ऐसा सच हमारे सामने आता है, जिसमें साधनहीनता के बीच अपनी कलादृष्टि को साकार करने का संघर्ष भी है। इस पाठ का भाषांतर बांग्ला मूल से विलास गिते ने किया है।

किसी फ़िल्मकार के लिए उसकी पहली फ़िल्म एक अबूझ पहेली होती है। बनने या न बन पाने की अमूर्त शंकाओं से घिरी। फ़िल्म पूरी होती है तो फ़िल्मकार जन्म लेता है। अपनी पहली फ़िल्म की रचना के दौरान हर फ़िल्मकार का अनुभव-संसार इतना रोमांचकारी होता है कि वह उसके जीवन में बचपन की स्मृतियों की तरह हमेशा जीवंत बना रहता है। इस अनुभव संसार में दाखिल होना उस बेहतरीन फ़िल्म से गुजरने से कम नहीं है।

Author

  • सत्यजीत राय का जीवन परिचय, प्रमुख रचनाएँ Biography of Satyajit Ray

    Hello! My name is Akash Sahu. My website provides valuable information for students. I have completed my graduation in Pharmacy and have been teaching for over 7 years now.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Class 10 to 12 Notes PDF Download Now